ताकी किसी तरीके से ऐसी गतिविधि को अपराधी अंजाम नहीं दे सके। रीट में नकल रोकने के लिए प्रदेशभर के 1376 परीक्षा केंद्रों की 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। जिसकी मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग के साथ पुलिस के अभय कमांड सेंटर से भी की जा रही है। वहीं परीक्षा केंद्र पर पेपर आने से लेकर फिर से पेपर जाने तक के हर पर की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जा रही है। नकल रोकने के लिए रीट परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, केलकुलेटर, घड़ी चैन, अंगूठी, ईयर रिंग के साथ अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाता है। इसके साथ ही अभ्यर्थी सिर्फ शर्ट, टी शर्ट, हाफ स्लीव का कुर्ता और कुर्ती पहन कर ही परीक्षा दे सकेंगे। दुपट्टा पहने महिलाओं को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं पिछली बार हुई नकल से सबक लेते हुए इस बार सिर्फ पतले सोल के जूते, चप्पल और सैंडल पहने अभ्यर्थियों को ही केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है।
आज भी पुलिस के लिए चुनौती
रीट परीक्षा का आज दूसरा आखिरी दिन है। ऐसे में पुलिस व प्रशासन के लिए आज रीट की परीक्षा सफल तरीके से कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है। क्योंकि शनिवार को पुलिस ने कार्रवाईयां की। आरोपियों को नकल व फर्जी कंडिडेट जैसे मामलों में गिरफ्तार किया गया। लेकिन पेपर लीक होने जैसा मामला प्रदेश में कही पर भी नहीं आया। ऐेसे में आज रविवार को भी पेपर लीक जैसा मामला नहीं आए। इसे लेकर पुलिस व प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहेगी।