script

REET Exam: सीएम अशोक गहलोत ले सकते हैं ये बड़े फैसले

locationजयपुरPublished: Sep 23, 2021 01:14:20 pm

Submitted by:

rahul Rahul Singh

REET Exam: आगामी 26 सितंबर को होने जा रही रीट की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीएमआर में समीक्षा बैठक ले रहे है। इस बैठक में वे सारी तैयारियों का जायजा ले रहे है। बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, सहित डीजीपी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली, शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी, समस्त संभागीय आयुक्त, आई जी, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी जुड़े हुए है। बैठक में सीएम गहलोत कुछ और बड़े फैसले ले सकते है।

jaipur

ashok gehlot

जयपुर। आगामी 26 सितंबर को होने जा रही रीट की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीएमआर में समीक्षा बैठक ले रहे है। इस बैठक में वे सारी तैयारियों का जायजा ले रहे है। बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, सहित डीजीपी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली, शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी, समस्त संभागीय आयुक्त, आई जी, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी जुड़े हुए है। बैठक में सीएम गहलोत कुछ और बड़े फैसले ले सकते है।

सीएम गहलोत ने कहा है कि 16 लाख अभ्यर्थियों वाली अभी तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं। उन्होंने जनता से अपील की हैं कि पेपर के संबंध में किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। रीट को लेकर षडयंत्र कर पेपर लीक जैसी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जयपुर कलेक्ट्रेट अंतर सिंह नेहरा, जेडीसी गौरव गोयल, आरटीओ राकेश शर्मा समेत कई अधिकारी वीसी के जरिये शामिल हुए है।

ट्रेंडिंग वीडियो