Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET Exam: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! जानिए कब होगी रीट परीक्षा, किस दिन से शुरू होंगे आवदेन?

REET Exam: अगले साल 2025 में फरवरी में रीट परीक्षा का आयोजन होगा। इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा।

1 minute read
Google source verification

REET Exam: रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगले साल 2025 में फरवरी में रीट परीक्षा का आयोजन होगा। बता दें, हर बार की तरह इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। रीट परीक्षा पास करने के बाद ही स्टूडेंट्स शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होते हैं।

दरअसल, इस रीट एग्जाम को क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 के लिए योग्य माना जाएगा। आपको बता दें कि रीट की परीक्षा में इस बार पेपर में स्टूडेंट्स के लिए ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन होंगे, जिसमें स्टूडेंट्स को जवाब नहीं देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा।

मदन दिलावर ने दी ये जानकारी

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जानकारी दी है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा फरवरी 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा संबंधी विस्तृत विज्ञप्ति 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी। परीक्षा शुल्क REET-2022 के समान ही निर्धारित किया गया है।

इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य एवं सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

सर्टिफिकेट 3 साल के लिए वैध होता

आपको बता दें कि रीट (REET) का पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है। राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र रीट सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट 3 साल के लिए वैध होता है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan By Poll: खींवसर में मदन राठौड़ ने हनुमान बेनीवाल को बताया ‘रोजड़ा’, पत्नी के लिए दिया ये बयान