रीट लेवल.2 की प्रतीक्षा सूची जारी
2565 अभ्यर्थियों के नाम सूची में शामिल
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जारी की सूची
शिक्षा राज्य मंत्री ने दी बधाई

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने लंबे समय से प्रतीक्षारत रीट 2018 की लेवल 2 की प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है। सूची में 2565 अभ्यार्थियों के नाम शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने यह सूची जारी की है। वहीं सूची जारी होने के बाद शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्विटर के माध्यम से चयनित अभ्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने ट्विट किया कि शिक्षक भर्ती 2018 के तहत लेवल द्वितीय के शेष रहे पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी की गई है । जिसमें 2565 लोग चयनित हुए हैं, जिनको शीघ्र ही जिला आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। सभी नवचयनितों को बधाई।
मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलो तने रीट 2018 परीक्षा लेवल.2 के पात्र अभ्यर्थियों की दूसरी वेटिंग लिस्ट जारी करने का आदेश दिए थे। उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक में स्कूल शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति दिए जाने के लिए रीट लेवल 2 की दूसरी वेटिंग लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने एक ट्वीट में भी लिखा था कि रीट .2018 परीक्षा लेवल.2 के पात्र अभ्यर्थियों की द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी करने का भी निर्णय लिया है। इससे स्कूल शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति दिए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज