scriptरीट पेपर लीक पर घमासान, भाजपा बोली दोषियों की संपत्तियों पर चलाओ बुलडोजर | Reet Paper Leak Cm Gehlot Rajendra Rathore Demand CBI Investigation | Patrika News

रीट पेपर लीक पर घमासान, भाजपा बोली दोषियों की संपत्तियों पर चलाओ बुलडोजर

locationजयपुरPublished: Jan 28, 2022 06:45:59 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

रीट पर घमासान मचा हुआ है। शिक्षा संकुल से तार जुड़ने के बाद भाजपा ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। बात दोषियों की संपत्तियों पर यूपी की तरह बुलडोजर चलाने तक पहुंच गई है।

रीट पेपर लीक पर घमासान, भाजपा बोली दोषियों की संपत्तियों पर चलाओ बुलडोजर

रीट पेपर लीक पर घमासान, भाजपा बोली दोषियों की संपत्तियों पर चलाओ बुलडोजर

रीट पर घमासान मचा हुआ है। शिक्षा संकुल से तार जुड़ने के बाद भाजपा ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। बात दोषियों की संपत्तियों पर यूपी की तरह बुलडोजर चलाने तक पहुंच गई है।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बजरी माफिया सहित कई माफिया सुने हैं, लेकिन इस सरकार में नकल माफिया पनपा है। जिस पर सरकार रोक नहीं लगा पा रही है। सरकार ने ऐसे व्यक्ति को जयपुर का कॉर्डिनेटर बना दिया, जो प्राइवेट व्यक्ति है। यानि दूध की रखवाली बिल्ली को दे दी गई। इस व्यक्ति ने दो दिन पहले ही पेपर लीक कर दिया जो हजारों हाथों में पहुंच गया। इसके बाद भी सरकार परीक्षा को रद्द नही कर रही है। नकल माफिया के लिए सरकार विशेष कानून बनाए। दोषियों की संपत्तियों को जब्त किया जाए। कठोर कार्रवाई करते हुए संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाया जाए। सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से भी करवाए।
डीपी जारोली से पूछताछ क्यो नहीं की- देवनानी

वासुदेव देवनानी ने परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठाए और कहा कि एसओजी ने रीट का पर्चा खरीदने और शिक्षा संकुल से लीक होने की बात मान ली है, लेकिन अभी तक डीपी जारोली को बुलाकर उनसे पूछताछ नहीं की है। बोर्ड अध्यक्ष के दफ्तर जाकर भी एसओजी ने प्रक्रिया के दस्तावेज ही लिए हैं। उन्होंने कहा कि एसओजी के दफ्तर बुलाकर जारोली से भी पूछताछ की जानी चाहिए। उन्होंने जांच पूरी होने तक जारोली को पद से हटाने की मांग करते हुए कहा कि अगर रीट की आगामी परीक्षा भी जारोली के अध्यक्ष रहते हुई तो उस पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो सकते हैं। देवनानी ने कहा कि पर्चा लीक होने के बाद पिछले साल हुई परीक्षा को रद्द कर के नए सिरे से परीक्षा का आयोजन होना चाहिए जिससे किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय ना हो।
नाथी का बाड़ा वाले बाबाजी कह रहे थे पेपर लीक नहीं हुआ

विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि कि शिक्षा संकुल से ही पेपर लीक हो गया और नाथी के बाड़े वाले बाबाजी और गहलोत साहब कह रहे थे की पेपर लीक नहीं हुआ है। दाल में काला या है या पूरी दाल ही काली है। यूपी सीएम योगी की तरह कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने तो पर्चा लीक करने वालों को जेल में डाल उनके घरों पर बुलडोजर चला दिए। राज्य सरकार तो सवा करोड़ में पर्चा बिकने के खुलासे के बावजूद कार्रवाई छोड़िए पर्चा लीक तक नहीं मान रही।
https://youtu.be/325b8Q_ND-8
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो