जयपुर

REET,security in REET : पेपर के हर पेज की बार स्केनिंग कोडिंग

REET Exam में पेपर लीक जैसे प्रकरण रोकने के लिए बोर्ड ने पहली बार प्रश्नपत्र के हर पेज पर bar scanning coding की व्यवस्था की है।

जयपुरSep 23, 2021 / 04:53 pm

Rakhi Hajela


मोबाइल से फोटो ली जीरोक्स करवाई तो
पता चला सकेगा कौनसे केंद्र से पेपर हुआ लीक
नकल रोकने की कवायद में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
जयपुर।
एसआई भर्ती परीक्षा और इससे पूर्व नीट परीक्षा में पेपर लीक और फर्जीवाड़े के मामले सामने आने के बाद 26 सितंबर को प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा REET का आयोजन होना है। रीट में गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रश्नपत्र की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए Rajasthan Board of Secondary Education की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। बोर्ड की ओर से पहली बार प्रश्नपत्र पुस्तिका के हर पेज पर bar scanning coding की गई है। इन पेपर की यदि कोई मोबाइल से फोटो लेगा या जीरोक्स करवाएग तो इस बारे में पता चल सकेगा कि पेपर कौनसे केंद्र से लीक हुआ है। यह व्यवस्था इसी परीक्षा से बोर्ड लागू कर रहा है।
किया जाएगा बर्खास्त
यदि किसी माध्यम से कोई प्रश्नपत्र परीक्षा के समय परीक्षा कक्ष या परीक्षा केंद्र से बाहर आता है तो संबंधित केंद्राधीक्षक और वीक्षक की लापरवाही मानी जाएगी। केंद्राधीक्षक या वीक्षक के मोबाइल पर पेपर वायरल करने अथवा नकल कराने की स्थिति में उसे तत्काल बर्खास्त किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए बोर्ड, प्रशासन और शिक्षा विभाग को विशेषाधिकार दिए हैं। पेपर सिस्टम के बारे में चुनिंदा अधिकारियों के पास ही जानकारी है। परीक्षा से एक घंटे पहले ही सेंटर्स पर पेपर आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ पहुंचाए जाएंगे
नहीं चूके कारगुजारियों से
रीट.2021 में कई अभ्यर्थी और नकल कराने वाले गिरोह कारगुजारी करने से नहीं चूके हैं। एक महिला अभ्यर्थी ने परीक्षा के लए 22 फॉर्म भरे हैं। बोर्ड को 44 हजार ऐसे फॉर्म मिले हैं, जिनमें अभ्यर्थियों ने एक से ज्यादा फॉर्म भरे हैं। परीक्षाओं में इन पर खास निगरानी रहेगी। गौरतलब है कि इस महीने एक ही सप्ताह में चार बार नकल गिरोह परीक्षा में सेंध लगा चुका है। इन परीक्षाओं में नीट, एसआई भर्ती, कृषि पर्यवेक्षक और डाक सेवा की भर्ती शामिल है। इन चारों परीक्षाओं में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले करीब एक सौ बीस बदमाशों को सात दिन के दौरान पकड़ा जा चुका है।
25 लाख रजिस्टर्ड अभ्यार्थी
३१ हजार पदों के लिए लिए होने वाली रीट परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर के ३९९३ परीक्षा केंद्रों पर होगा। इसमें दोनों स्तरों की परीक्षा में 25 लाख ३५ हजार ५४२ लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड शामिल होंगे, लेकिन फिजिकली 16 लाख के करीब अभ्यार्थी इसके लिए रजिस्टर्ड हैं। इनमें से द्वितीय स्तर की परीक्षा जो सुबह १० बजे से १२ बजे तक होगी में १२ लाख ६७ हजार ५३९ परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि प्रथम स्तर की परीक्षा जो दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक होगी, में १२ लाख ६७ हजार ९८३ परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इनका कहना है,
बोर्ड रीट परीक्षा की तैयारी में जुटा है विभिन्न विभागों की इसमें मदद ली जा रही है। रीट परीक्षा में किसी भी तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बोर्ड प्रतिबद्ध है। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाई जाएगी।
डीपी जारोली, बोर्ड सचिव
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.