जयपुर मेट्रो में 22 से 25 जुलाई तक नि:शुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। नि:शुल्क यात्रा के लिए अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र व फोटो युक्त आइडी कार्ड दिखाना होगा। रीट अभ्यर्थियों के लिए रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। आम लोगों को यात्रा करने के लिए भुगतान करने करना होगा।
1. ग्वालियर- ढेहर का बालाजी (जयपुर) अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को ग्वालियर से रात 9.21 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.25 बजे ढेहर का बालाजी आएगी। शनिवार रात 8.10 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होगी।
2. दिल्ली-सीकर परीक्षा स्पेशल ट्रेन शुक्रवार व शनिवार को दिल्ली से रात 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 7.55 बजे सीकर पहुंचेगी। यह 23 व 24 जुलाई को सीकर से शाम 7.40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।
3. हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल ट्रेन शुक्रवार व शनिवार को संचालित की जाएगी। यह हिसार से रात 10.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.10 बजे जयपुर आएगी। फिर सुबह 8.10 बजे खातीपुरा स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं खातीपुरा से शाम 7 बजे हिसार के लिए रवाना होगी।
यह ट्रेन सतरोड, हांसी, भवानी खेड़ा भिवानी, चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, रेवाड़ी समेत की स्टेशन पर रुकेगी। वहीं शुक्रवार से रविवार तक जयपुर-सादुलपुर-जयपुर ट्रेन भी संचालित की जाएगी।