scriptरिफाइनरी: 35 हजार कार्मिकों से आएगी आर्थिक समृद्धि | Refinery: 35 thousand personnel will bring economic prosperity | Patrika News

रिफाइनरी: 35 हजार कार्मिकों से आएगी आर्थिक समृद्धि

locationजयपुरPublished: Mar 18, 2020 06:00:45 pm

बालोतरा से जोधपुर तक ओद्यौगिक विकास की उकरेगी तस्वीर

रिफाइनरी: 35 हजार कार्मिकों से आएगी आर्थिक समृद्धि

रिफाइनरी: 35 हजार कार्मिकों से आएगी आर्थिक समृद्धि

बाड़मेर. अभी रिफाइनरी के प्रारंभिक चरण में 38 सौ लोग लगे है और 28 कंपनियों को 20 हजार के करीब की निविदाएं की गई है। लेकिन आने वाले समय में जब काम पूर्ण गति पकड़ेगा तब करीब 35 हजार लोग रिफाइनरी का कार्य करते नजर आएंगे। 43,129 करोड़ की रिफाइनरी के साथ 6000 करोड़ के पेट्रो केमिकल हब व ओद्यौगिक क्षेत्र का निर्माण होगा। 9 मिलियन टन की रिफाइनरी बालोतरा से जोधपुर तक ओद्यौगिक विकास की तस्वीर उकेरेगी। पचपदरा रिफाइनरी के निर्माण को लेकर अभी तीन हजार करोड़ के ही कार्य हुए है जबकि 40 हजार करोड़ के कार्य बकाया हंै।
बालोतरा से जोधपुर तक उद्योग ही उद्योग

रिफाइनरी पचपदरा के सांभरा में है और इससे आगे जोधपुर तक 100 किमी के करीब का फासला है। 6000 करोड़ का पेट्रो केमिकल एवं रसायनिक क्षेत्र का हब इसी क्षेत्र में लगना है। यहां पर करीब 250 तरह के उत्पादों के कारखानें लगेंगे जो रिफाइनरी के बायो प्रोडक्टर होंगे।
बालोतरा व पचपदरा कस्बे में आएगा बूम

जमीनों व कारोबार को लेकर मंदी की मार झेल रहा बालोतरा व पचपदरा क्षेत्र आने वाले समय में ओद्यौगिक बूम की स्थिति में होगा। अभी 3800 लोग ही आए है और बालोतरा में रहने वाले कार्मिक 40 से 50 हजार रुपए मकान का किराया दे रहे हैं। 35 हजार लोग होने पर बालोतरा, पचपदरा से जोधपुर तक आर्थिक बूम की स्थिति तय है।
अभी 28 कंपनी, हो जाएगी 200 से ज्यादा

अभी रिफाइनरी के कार्य को लेकर 28 कंपनियां काम कर रही है। आने वाले समय में एक्सपर्ट कंपनियां पहुंचेगी। यहां अरब की बड़ी-बड़ी कंपनियों के निवेश का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
1300 अधिकारी-कर्मचारी बसेंगे रिफाइनरी के निकट
1300 अधिकारी व कर्मचारियों का परिवार के साथ आवास रिफाइनरी के निकट ही आवासीय कॉलोनी में किया जाएगा। जिसका निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। ये कर्मचारी रिफाइनरी निर्माण के बाद संचालन तक भी मौजूद रहेंगे।

यों रहेंगे कार्मिक
– 150-200 सुपर क्लास
– 500-800 अपर क्लास
– 1300 क्लास वन
-1000 सुरक्षा कर्मचारी
– 3000 मॉनीटरिंग स्टाफ
– 25000 लेबर क्लास
-3000 अन्य
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो