आरटीओ का सर्वर ठप होने से वाहनों के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस का काम अटका
बीएसएनएल की लाइन में फॉल्ट आने से कामकाज बंद
सात घंटे लाइनों में लगे रहे लोग

जयपुर. झालाना स्थित आरटीओ कार्यालय में सर्वर ठप होने के कारण वाहनों के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस का काम अटक गया। लोग दिनभर सर्वर ठीक होने का इंतजार करते रहे। सात घंटे तक लोग लाइसेंस के लिए कतार में खड़े रहे लेकिन शाम छह बजे तक भी सर्वर शुरू नहीं हुआ। काम नहीं होने के कारण लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। ऐसे में शुक्रवार को अगर आप आरटीओ कार्यालय जा रहे हैं तो पहले सर्वर के बारे में पता कर लें।
जानकारी के अनुसार बीएसएनएल की लाइन में फॉल्ट आ जाने के कारण आरटीओ में सर्वर बंद हो गया। सुबह 10 बजे से ही लोगों का झालाना स्थित आरटीओ कार्यालय में आना शुरू हो गया लेकिन काम नहीं होने के कारण लाइन लंबी होती गई। आरटीओ में लर्निंग लाइसेंस और रिन्यू के लिए रोज करीब 350 लोग आते हैं। ऐसे में गुरुवार को सभी लोग सर्वर ठीक होने के इंतजार में रहे। सर्वर ठप होने से वाहनों के रजिस्ट्रेशन का काम भी नहीं हो पाया। कर्मचारी मोबाइल के जरिए काम करते नजर आए।
अब मोबाइल पर मिलेगी सूचना
आरटीओ राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि सर्वर बंद रहने के कारण लाइसेंस नहीं बन पाए। जिन लोगों के लाइसेंस अटक गए हैं। उन्हें दूसरी तारीख दी जाएगी। लोगों को मोबाइल पर इसकी सूचना दी जाएगी। गुरुवार को सर्वर ठीक नहीं हुआ।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज