scriptMSP: चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा 10 फीसदी बढ़ाई | Registration limit for gram purchase increased by 10 | Patrika News
जयपुर

MSP: चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा 10 फीसदी बढ़ाई

समर्थन मूल्य पर खरीद

जयपुरJun 16, 2021 / 05:24 pm

Rakhi Hajela

चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा 10 फीसदी बढ़ाई

चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा 10 फीसदी बढ़ाई

20 हजार 396 किसानों को मिलेगा लाभ

जयपुर, 16 जून
सहकारिता विभाग (cooperative Department) ने समर्थन मूल्य (MSP) पर 29 जून तक की जा रही चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रदेश के 674 क्रय केन्द्रों पर चना बेचने के लिए किसान क्षेत्र के क्रय केंद्र या ई.मित्र केंद्र पर 20 जून तक पंजीयन करा सकते हैं। इस निर्णय से राज्य के 20 हजार 396 किसानों को फायदा मिलेगा। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Cooperation Minister Udayalal Anjana) ने बताया कि 13 जून तक चना बेचान करने वाले 2687 किसानों को 27.13 करोड़ रुपए का भुगतान खाते में ऑनलाइन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। आंजना ने बताया कि एक जनआधार कार्ड पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा। किसान द्वारा एक मोबाइल नम्बर पर एक ही पंजीकरण करवाया जा सकेगा यानी हर पंजीकरण में अलग-अलग मोबाइल नम्बर दर्ज होंगे, जिसमें किसान सरसों-चना के पंजीकरण करवा सकेगा।

Home / Jaipur / MSP: चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा 10 फीसदी बढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो