जयपुर

Reliance Jio का मोबाइल यूजर्स को झटका, अब करने जा रहा है Tariff Plan में ये बड़ा बदलाव

टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) अपने मोबाइल यूजर्स को झटका देने वाली है। रिलायंस जियो ( Jio ) अगले कुछ सप्ताह में कंपनी यूजर्स के लिए टैरिफ प्लान ( Reliance Jio Tariff Plan ) महंगे करने वाली है…

जयपुरNov 20, 2019 / 01:52 pm

dinesh

जयपुर। टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) अपने मोबाइल यूजर्स को झटका देने वाली है। रिलायंस जियो ( Jio ) अगले कुछ सप्ताह में कंपनी यूजर्स के लिए टैरिफ प्लान ( Reliance Jio Tariff Plan ) महंगे करने वाली है। कंपनी के अनुसार टेलिकॉम मार्केट में लगातार हो रहे नुकसान की वजह से जियो ने बीते दिनों बाकी नेटवक्र्स पर कॉलिंग के लिए अलग से आइयूसी वाउचर इंट्रोड्यूस किए हैं और अब कंपनी टैरिफ महंगे करने जा रही है। इससे पहले एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया भी अपने प्लान महंगे करने से जुड़ी घोषणा कर चुके हैं। रिलायंस जियो का सब्सक्राइबर बेस बेशक बड़ा हो, लेकिन कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है। सितंबर तिमाही में भी जियो का एवरेज रेवन्यू प्रति कस्टमर 3 प्रतिशत घटकर 118 रुपए हो गया था। रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान में बदलाव से प्रदेश के लाखों यूजर्स को झटका लगेगा।
गौरतलब है कि वित्तीय संकट के मद्देनजर दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने पहले ही एक दिसंबर से अपनी मोबाइल सेवा की दरें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कंपनियां अपने टैरिफ प्लान 1 दिसंबर से महंगे करने जा रही हैं। वोडाफोन-आइडिया की बात करें तो ऐसा करने के पीछे लगातार हो रहा नुकसान बड़ी वजह है क्योंकि कंपनी को बीते दिनों करोड़ों रूपए का नुकसान उठाना पड़ा है। टेलिकॉम ऑपरेटर की ओर से कहा गया है कि उसकी ओर से भारत में मोबाइल डेटा चार्जेस दुनियाभर में सबसे कम हैं और तेजी से बढ़ रही मोबाइल डेटा सर्विसेज की जरूरत में भी कम से कम दाम में सब्सक्राइबर्स को बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। एयरटेल ने भी ट्राई के प्रयासों को जरूरी और सही बताते हुए अपने प्लान महंगे करने की घोषणा की।
रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 9.5 लाख करोड़ के पार
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण पहली बार 9.5 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली यह भारत की पहली कंपनी बन गई है। मुंबई शेयर बाजार में मंगलवार को कंपनी का शेयर 3.4 फीसदी चढकऱ 1508 रुपए के स्तर पर था। इस साल कंपनी का शेयर अभी तक 34 फीसदी का उछाल ले चुका है। वहीं मार्केट कैप में दूसरी बड़ी कंपनी टीसीएस की वैल्यू 7.91 लाख करोड़ रुपए और तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक की 6.95 लाख करोड़ रुपए है। 200 अरब डॉलर की हो सकती है रिलायंस: ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमरीका मेरिल लिंच ने पिछले महीने ये रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक रिलायंस के न्यू कॉमर्स और ब्रॉडबैंड बिजनेस की मदद से अगले 24 महीने में कंपनी का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर (14.40 लाख करोड़ रुपए) तक पहुंच सकता है।

Hindi News / Jaipur / Reliance Jio का मोबाइल यूजर्स को झटका, अब करने जा रहा है Tariff Plan में ये बड़ा बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.