script

खराब मौसम से राहत

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2020 07:22:34 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम कमजोर

साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम कमजोर

साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम कमजोर

खराब मौसम से राहत
साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम कमजोर

प्रदेश के अधिकांश जिलों में साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम कमजोर पड़ गया है और अगले दो तीन दिनों में प्रदेशवासियों को खराब मौसम से राहत मिल सकती है। बारिश की बात करें तो राज्य में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा श्रीगंगानगर के करणपुर में २४ मिमी हुई। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में २९.५ और न्यूनतम तापमान सीकर में १३ डिग्री दर्ज किया गया।
पूर्वी राजस्थान में सीकर के फतेहपुर में एक मिमी बारिश हुई। इसी प्रकार पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में दो मिमी, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में २ मिमी, हनुमानगढ़ के भद्रा में दो मिमी, श्रीगंगानगर तहसील सदर में एक मिमी, हनुमानगढ़ में एक मिमी, चूरू जिले के तारागढ़ में एक मिमी, हनुमानगढ़ के संगरिया, नोहर और रायसिंह नगर कस्बे में एक मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक आगमी दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे। ३१ मार्च और एक अप्रेल को राज्य के बीकानेर संभाग में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बाकी स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा।
अजमेर 25.8 16.4
जयपुर 26.2 17.0
सीकर 26.5 13.0
कोटा 26.2 18.6
डबोक 28.2 15.4
बाड़मेर 29.5 17.9
जैसलमेर 26.8 16.5
जोधपुर 27.7 16.2
फलौदी 27.6 21.6
बीकानेर 24.3 16.1
चूरू 26.5 14.0
श्रीगंगनगर 21.0 14.3

ट्रेंडिंग वीडियो