जयपुर

राहत की बूंदों ने खोली सरकारी तंत्र की पोल

राहत की बूंदों ने खोली सरकारी तंत्र की पोल

जयपुरJul 13, 2018 / 12:40 pm

SHASHANK PATHAK

bareilly drain system

जयपुर।
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में मानसून की बारिश ने लोगों को जहां गर्मी और उमस से राहत दी है वहीं कई जगहों पर बारिश ने सरकारी तंत्र की पोल भी खोल दी है। अभी मानसून की शुरूआत ही है और कई जगहों पर सड़कें टूट कर गड्ढों में तब्दील हो गई है और कई जगहों पर जलभराव की समस्या ने लोगों के लिए परेशानी खडी कर दी है।
पाली शहर में लंबे समय बाद रात से हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी और कई क्षेत्रों में सड़क पर पानी जमा होने से चारों और कीचड़ फैल गया जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश से बिजली के तारों पर विशाल वृक्ष गिर गया। जिससे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। इस दौरान दर्जनों घरों के बिजली कनेक्शन टूट कर गिर गए।
वहीं लक्ष्मणगढ़ कस्बे व आसपास के इलाकों में सुबह से मूसलाधार बारिश दौर जारी रहा। जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिससे वाहनचालकों को वहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं रोड पर कई फिट पानी जमा हो जाने से यातायात भी बहुत देर तक बाधित रहा।
बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रो में पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगो को बारिश से राहत मिली। नोखा देर शाम तेज गर्जना के बाद करीब आधे घण्टे झमाझम बारिश का दौर चला जिससे आमजन को गर्मी से काफी राहत मिली। लेकिन बारिश के चलते नोखा में में बिजली गुल हो गई। जिससे आमजन को परेशानी हुई।
वहीं राजधानी जयपुर में भी देर शाम से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो रात तक चलता रहा। इससे शहर के परकोटा क्षेत्र में कई जगह सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा

Home / Jaipur / राहत की बूंदों ने खोली सरकारी तंत्र की पोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.