scriptजयपुर जिले के 1627 किसानों को राहत, 39.93 करोड़ के दीर्घकालीन ऋण माफ | Relief to 1627 farmers of Jaipur district | Patrika News

जयपुर जिले के 1627 किसानों को राहत, 39.93 करोड़ के दीर्घकालीन ऋण माफ

locationजयपुरPublished: Sep 29, 2019 04:55:01 pm

Submitted by:

firoz shaifi

जयपुर सहकारी भूमि विकास बैंक के किसानों के 39 करोड़ 92 लाख 85 हजार रुपए के दीर्घ कालीन कृषि ऋण माफ हुए हैं। राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 के तहत लघु एवं सीमान्त कृषकों के 2 लाख रुपए के अवधिपार बकाया दीर्घ कालीन कृषि ऋण माफ किए गए हैं।

farmer

farmer

जयपुर। जयपुर सहकारी भूमि विकास बैंक के किसानों के 39 करोड़ 92 लाख 85 हजार रुपए के दीर्घ कालीन कृषि ऋण माफ हुए हैं। राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 के तहत लघु एवं सीमान्त कृषकों के 2 लाख रुपए के अवधिपार बकाया दीर्घ कालीन कृषि ऋण माफ किए गए हैं।
इससे जिले के 8 बीघा तक की कृषि भूमि रखने वाल 1 हजार 627 ऋणी किसानों को लाभ मिला है। यह जानकारी जयपुर सहकारी भूमि विकास बैंक प्रशासक और अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम जयपुर इकबाल खान ने रविवार को यहां सहकार भवन में बैंक की वार्षिक साधारण सभा में दी ।
उन्होंने बताया कि जिन किसानों के ऋण माफ हुए हैं, ऎसे सभी किसानों की रहन रखी हुई भूमि को उनके नाम करने के लिये कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में 60 प्रतिशत वसूली के लक्ष्य के विरूद्ध 50.59 प्रतिशत वसूली की गई है, जो गत वर्ष से 17.79 प्रतिशत अधिक है।
खान ने सदस्यों से समय पर ऋण जमा कराने का आग्रह किया, ताकि बैंक अधिक से अधिक किसानों को ऋण दे सके।बैंक के सचिव राजेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि बैंक की ओर से किसानों को पांच वर्ष से 15 वर्ष तक के लिए अलग-अलग कार्यों के लिए ऋण का वितरण किया जा रहा है।
कृषि एवं अकृषि आधारित ऋणों जैसे- नवकूप निर्माण, पम्पसेट, फव्वारा सिंचाई, ड्रिप इरिगेशन, ट्रेक्टर, ट्रॉली, गाय-भैंस, भेड़ पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन कार्यों के लिए अनुदान के साथ बैंक द्वारा ऋण वितरण की कार्य योजना बनाई गई है ताकि किसानों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को नई दिशा दी जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो