scriptपरिवीक्षाधीन कार्मिकों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी | remuneration of probationary personnel increased | Patrika News

परिवीक्षाधीन कार्मिकों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी

locationजयपुरPublished: Jan 24, 2016 08:10:00 pm

Submitted by:

Nidhi Mishra

सहकारिता विभाग ने सहकारी बैंकों के परिवीक्षाधीन कार्मिकों के नियत पारिश्रमिक में बढ़ोतरी कर दी गई है।

सहकारिता विभाग ने सहकारी बैंकों के परिवीक्षाधीन कार्मिकों के नियत पारिश्रमिक में बढ़ोतरी कर दी गई है। सहकारी बैंकों में सीधी भर्ती से नियुक्त परिवीक्षाधीन कार्मिकों द्वारा परिवीक्षा के दौरान दिए जा रहे नियत वेतन में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी।

राज्य सरकार ने उनकी मांग पर विचार करते हुए नियत पारिश्रमिक को बढ़ाने का निर्णय किया है। सहकारी बैंकों में सीधी भर्ती से नियुक्त कार्मिकों के नियत पारिश्रमिक में 2810 से 7180 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। अब सीधी भर्ती से नियुक्त बैंकिंग सहायक को परिवीक्षा अवधि में 6100 रुपए के स्थान पर 8910 रुपए, प्रबंधक को 11100 के स्थान पर 14660 रुपए और वरिष्ठ प्रबंधक को 15000 के स्थान पर 22180 रुपए प्रतिमाह नियत पारिश्रमिक दिया जाएगा।

सहकारिता विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। सीधी भर्ती से नियुक्त कार्मिकों को दो साल की परिवीक्षा अवधि के दौरान नियत राशि का भुगतान किया जाता है। अब इस राशि को बढ़ा दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो