जयपुर

उत्साह, उमंग और भव्यता के साथ मनाया गया राष्ट्रीय चेतना का उत्सव गणतंत्र दिवस

72वें गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोहराज्यपाल कलराज मिश्र ने फहराया राष्ट्रीय ध्वजमुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी रहे उपस्थित

जयपुरJan 26, 2021 / 05:03 pm

Rakhi Hajela

उत्साह, उमंग और भव्यता के साथ मनाया गया राष्ट्रीय चेतना का उत्सव गणतंत्र दिवस


राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश के 72 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी गारद द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी भी उपस्थित थे। समारोह में हाडीरानी महिला बटालियन, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, एसडीआरएफ, जीआरपी, चौदहवीं बटालियन आरएसी, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, कारागृह आदि की बटालियन ने परेड में हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी रंजिता शर्मा ने किया।
लोककलाकारों ने दी प्रस्तुति
हल्की सर्दी और गुनगुनी धूप में लोककलाकारो, पुलिस बैंड ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। स्टेडियम में जब मांगणियार कलाकारों का प्रवेश हुआ तो पूरा माहौल जैसे लोक संस्कृति से सराबोर हो गया। प्रख्यात रंग निर्देशक भानु भारती के निर्देशन में राजस्थान की नृत्य और गायन की परम्पराओं को स्टेडियम में जीवंत किया गया। राजस्थान पुलिस के जवानों ने मोटर साइकिल एवं घुड़सवारी के अद्भुत करतब दिखा कर शौर्य, साहस एवं संतुलन की मिसाल पेश की। बैंड मास्टर हवलदार जगजीत सिंह के नेतृत्व में सेना बैंड एवं नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सेन्ट्रल पुलिस बैंड ने देशभक्तिपूर्ण गीतों की धुनों पर समवेत स्वर में प्रस्तुतियां दी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर सहित जनप्रतिनिधिगण अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.