जयपुर

एसकेआरएयू में मनाया गणतंत्र दिवस, कुलपति ने किया ध्वजारोहण

सुरक्षा प्रहरियों के मार्चपास्ट की सलामी ली

जयपुरJan 26, 2021 / 04:37 pm

Rakhi Hajela

एसकेआरएयू में मनाया गणतंत्र दिवस, कुलपति ने किया ध्वजारोहण

एसकेआरएयू में मनाया गणतंत्र दिवस, कुलपति ने किया ध्वजारोहण
सुरक्षा प्रहरियों के मार्चपास्ट की सलामी ली

स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (Swami Keshavanand Rajasthan Agricultural University) में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह (72nd Republic Day Celebration) मंगलवार को परम्परागत तरीके से मनाया गया। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह (VC Prof. R. P. Singh) ने ध्वजारोहण (Flag hoisting) किया तथा सुरक्षा प्रहरियों के मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दिन स्वत्रंत भारत के गणतांत्रिक परिवेश का अहसास करवाने वाला पवित्र दिन है। हमें संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में बताया। कुलपति ने कहा कि सतत प्रयासों से विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। सभी कार्मिक इस ऊर्जा को बरकरार रखें। इस दौरान कुलसचिव कपूर शंकर मान, वित्त नियंत्रक बी एल सर्वा, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. वीर सिंह, विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा मौजूद रहे। संचालन डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी ने किया।

Home / Jaipur / एसकेआरएयू में मनाया गणतंत्र दिवस, कुलपति ने किया ध्वजारोहण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.