scriptसंस्कृत में शोध को मिलेगा बढ़ावा | Research in Sanskrit will get a boost | Patrika News

संस्कृत में शोध को मिलेगा बढ़ावा

locationजयपुरPublished: Aug 19, 2020 08:31:27 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

संस्कृत विश्वविद्यालय अनुसंधान बोर्ड की बैठक आयोजित

संस्कृत विश्वविद्यालय अनुसंधान बोर्ड की बैठक आयोजित
संस्कृत में मिलेगा शोध को बढ़ावा
अनुसंधान केंद्र को शोध केंद्र के रूप में किया जाएगा विकसित
जगदगुरू रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय अनुसंधान केंद्र की ओर से कुलपति डॉ.अनुला मौर्य की अध्यक्षता में अनुसंधान बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठतम आचार्य एवं निदेशक अनुसंधान केंद्र डॉ माता प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे। बैठक में संस्कृत में शोध को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, साथ ही विश्वविद्यालय में अनुसंधान केंद्र की ओर से पहली बार विद्यावाचस्पति डीलिट के नियम तैयार कर अनुमोदित किए गए। इस बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि विश्वविद्यालय में शोध कार्य संस्कृत भाषा में ही प्राथमिकता से किया जाएगा। साथ ही विद्या वारिधि पीएचडी करने वाले षाणमासिक प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में करवाने का निर्णय लिया गया। कुलपति ने अनुसंधान केंद्र को विश्व स्तरीय शोध केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए निर्देश प्रदान किए, साथ ही आश्वासन दिया कि संस्कृत एवं अनुसंधान कार्य के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो