जयपुरPublished: Nov 19, 2022 10:50:30 am
HIMANSHU SHARMA
नवजातों को सेप्सिस से होने वाली मौतों से बचाने की तैयारी,बच्चों को मिलेगी दर्द से निजात,घटेगी मृत्युदर
जयपुर
जेके लोन अस्पताल के डॉक्टर्स का रिसर्च अब छोटे बच्चों को दर्द से निजात दिलाएगा। साथ ही उन्हें मौत के मुंह में जाने से भी बचाएगा। अब नवजातों को संक्रमण से बचाने के लिए उनकी नसों से खून का सैंपल लेकर जांच की आवश्यकत्ता नहीं होगी।