scriptप्राइवेट सेक्टर में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण देने की तैयारी | reservation in private sector in Rajasthan | Patrika News

प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण देने की तैयारी

locationजयपुरPublished: Sep 15, 2019 11:04:19 am

Submitted by:

santosh

राज्य सरकार प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण देने की तैयारी में हैं। मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश इस दिशा में पहल कर चुके हैं।
 

reservation in rajasthan

जयपुर। राज्य सरकार प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण देने की तैयारी में हैं। मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश इस दिशा में पहल कर चुके हैं।

 

राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी), श्रम विभाग व भारतीय उद्योग परिसंघ की राजस्थान इकाई से फीडबैक मांगा है। इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 19 सितंबर को सुबह 11 बजे आरएसएलडीसी में बैठक होगी। इसमें आरएसएलडीसी के एमडी समिति शर्मा, उद्योग आयुक्त, अति. श्रम आयुक्त और सीआइआइ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।


यहां लागू होगा
प्रदेश में सभी इंडस्ट्रियल यूनिट्स, फैक्ट्रीज, संयुक्त उद्यम समेत पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में चल रहे प्रोजेक्ट।


ट्रेनिंग भी मिलेगी
प्राइवेट कंपनियों को यदि दक्ष युवा नहीं मिलते हैं तो कंपनियों की जरूरत के अनुसार युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।


उद्योग संगठन बोले-
प्रस्ताव में केवल नए उद्योगों को शामिल किया जाए।


पुराने उद्योगों में अभी 50 फीसदी से ज्यादा बाहरी लोग।

70 फीसदी आरक्षण मध्यप्रदेश में, 75 फीसदी आंध्र में स्थानीय लोगों को मिला।


4 राज्यों गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में मांग उठ रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो