जयपुरPublished: Sep 10, 2023 12:39:58 pm
Manish Chaturvedi
राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है।
जयपुर। राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। वाहन चोरों के हौसले बुलंद है। आरोपियों को पुलिस का कोई भय नहीं है। जिसके चलते लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में एक रेजिडेंट डॉक्टर की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। मामला एसएमएस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल का है। रेजिडेंट डॉक्टर कुलदीप निवासी बानसूर जिला अलवर में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसने बताया है कि 5 सितंबर को उसने अपनी बाइक हॉस्टल के बाहर खड़ी की थी। जो हॉस्टल के बाहर से चोरी हो गई। डॉक्टर का कहना है कि यह बाइक 5 सितंबर को रात 9 बजे से 7 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे तक के बीच में चोरी हुई है। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।