scriptResolve will have to be taken to save the earth from the changing environment | बदलते वातावरण से पृथ्वी को बचाने के लिए लेना होगा संकल्प | Patrika News

बदलते वातावरण से पृथ्वी को बचाने के लिए लेना होगा संकल्प

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2023 10:39:53 am

पीढ़ियों के लिए हमारी पृथ्वी हमें जैसी मिली थी, उससे और बेहतर जगह बनाना हम में से हर एक का दायित्व है।

बदलते वातावरण से पृथ्वी को बचाने के लिए लेना होगा संकल्प
बदलते वातावरण से पृथ्वी को बचाने के लिए लेना होगा संकल्प
पीढ़ियों के लिए हमारी पृथ्वी हमें जैसी मिली थी, उससे और बेहतर जगह बनाना हम में से हर एक का दायित्व है। पृथ्वी को अधिक हरित और लोगों के लिए स्वास्थ्यपूर्ण जगह बनाने की दिशा में कई काम किए जा रहे है। सेव अर्थ एक्टिविस्ट संदीप चौधरी अत्यधिक गर्मी और युव्ही किरणों को दूर रखकर ऊर्जा की बचत और तापमान में कटौती करने वाली क्रान्तिकारी हीड रिडक्शन तकनीकी पर कार्य कर रहे हैं। इन तकनीकी इन्स्टॉलेशन्स का ऑडीट भी किया गया है और उसमें पाया गया कि कम एयर कंडीशनिंग के कारण बिजली की खपत में लक्षणीय गिरावट हुई है और कार्बन उत्सर्जन 30 फीसदी तक कम हुआ है। नई दिशा में हासिल हुई ये उपलब्धियां उद्योजक तथा संवेदनशील अभियानों में से एक है तथा पृथ्वी को बचाने वाले एक्टिविस्ट के रूप में उन्हे सरकार और कई राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय एजेंसियों ने सम्मानित किया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.