scriptकोरोना संक्रमण फिर भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बने लापरवाह | Responsible public representatives are negligent in corona infection | Patrika News

कोरोना संक्रमण फिर भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बने लापरवाह

locationजयपुरPublished: Oct 22, 2020 05:33:46 pm

Submitted by:

Ashish

शहरी सरकार के लिए चुनाव ( election for the urban government ) की जारी प्रक्रिया में प्रत्याशी और उनके समर्थकों के साथ ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ( public representatives ) भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और चुनाव आयोग ( state government and the Election Commission ) की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं कर इसकी धज्ज्यिां उड़ा रहे हैं।

Responsible public representatives are negligent in corona infection

कोरोना संक्रमण फिर भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बने लापरवाह,कोरोना संक्रमण फिर भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बने लापरवाह,कोरोना संक्रमण फिर भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बने लापरवाह

जयपुर
शहरी सरकार के लिए चुनाव ( election for the urban government ) की जारी प्रक्रिया में प्रत्याशी और उनके समर्थकों के साथ ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ( public representatives ) भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और चुनाव आयोग ( state government and the Election Commission ) की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं कर इसकी धज्ज्यिां उड़ा रहे हैं। लोगों को गाइडलाइन की पालना करने की नसीहत देने की बजाय उल्टा भीड़ वाले कार्यक्रमों में जाकर दिशा निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। वार्ड संख्या 117 से कांग्रेस की प्रत्याशी सरस्वती मीणा के कार्यालय का उद्घाटन गुरूवार को किया गया। इस दौरान रेलवे कॉलोनी में हुए कार्यक्रम में भीड़ जुटी। कार्यक्रम में बगरू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक गंगादेवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कोरोना संक्रमण फिर भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बने लापरवाह

इस कार्यक्रम में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही चुनावी दिशा निर्देशों की पालना नहीं की गई। कार्यक्रम में धारा 144 के प्रावधानों की परवाह भी नहीं की गई। न पुलिस ने इस तरह के कार्यक्रम पर आपत्ति जताई न ही प्रशासन ने। कार्यक्रम में विधायक गंगादेवी ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि जगतपुरा के सभी वार्डों में पार्कों का विकास करवाने के साथ ही बीसलपुर का पानी घर घर पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम में जुटे कुछ लोगों ने विधायक के सामने समस्याएं भी रखीं। जिस पर विधायक ने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन कर उसे जिताने की अपील करते हुए अपनी बात कही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो