नई सोच, नया कलेवर
होटल व्यवसायी देवनानी ने बताया कि नई सोच एवं नए कलेवर के रूप में शहर में शुरुआत की जा रही है। रेलवे से लीज पर कोच में रेस्टोरेंट व लॉन्ज तैयार किया जा रहा है। रेलवे की जमीन पर दो कोच में रेस्टोरेंट तैयार किए जा रहे हैं। शहर में कुछ नया करने की सोच के साथ नया काम किया जा रहा है। युवा इससे प्रेरित होंगे।
यह मिलेंगी सुविधाएं
रेल के इन कोच में शहरवासी मॉकटेल का मजा ले सकेंगे। वहीं दूसरे कोच में थाई, चाइनीज व इटालियन फूड, इंडियन फूड व फास्ट फूड का आनंद ले सकेंगे।
एक में लॉन्ज तो दूसरे में फास्टफूड का आनंद ले सकेंगे शहरवासी
स्मार्ट सिटी में अब हर प्रकार की सुविधाएं भी अब स्मार्ट होने लगी हैं। कोरोना के बाद रेल प्रशासन की ओर से स्टार्टअप की दिशा में खास पहल की गई है। शहर के युवा व्यवसायी हरीश देवनानी अब रेलवे के कोच में नया रेस्टोरेंट शुरू करेंगे। बस स्टैंड के पीछे व कुंदनगर क्षेत्र में सड़क किनारे रेलवे की जमीन पर दोनों कोच को लीज पर दिया गया है। रेलवे को दोनों कोच को रेस्टोरेंट व लॉन्ज का लुक देने के लिए तकनीशियन व कारीगर जुटे हुए हैं। इसमें शहरवासी, पर्यटक खाने-पीने का लुत्फ उठा सकेंगे।