जयपुर

साठ प्रतिशत से अधिक मतदान, मंगलवार को जीत—हार का ऐलान

— जयपुर, कोटा व जोधपुर के छह निगमों के लिए सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना
 

जयपुरNov 02, 2020 / 10:52 pm

Pankaj Chaturvedi

साठ प्रतिशत से अधिक मतदान, आज जीत—हार का ऐलान

जयपुर. जयपुर, कोटा और जोधपुर में नवगठित छह नगर निगमों के लिए जारी चुनाव में मंगलवार को जीत—हार का ऐलान हो जाएगा। तीनों शहरों के कुल 560 वार्डों के लिए दो चरणों में मतदान के बाद मंगलवार सुबह नौ बजे से सभी वार्डों की मतगणना शुरु होगी। दोपहर बाद तक सभी के परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। इसी के साथ चुनाव में ताल ठोक रहे कुल 2287 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा।
इन चुनावों में जयपुर ग्रेटर व हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और दक्षिण तथा कोटा उत्तर व दक्षिण नगर निगमों के लिए दोनों चरणों में कुल मिला कर 60.17 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। चुनाव के लिए सभी निगम निर्वाचन क्षेत्रों में 36,00,168 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 21,66,310 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
चुनाव का गणित

निगम— वार्ड— मतदान प्रतिशत

जयपुर हेरिटेज— 100— 57.82
जयपुर ग्रेटर— 150— 58.31
जोधपुर उत्तर— 80— 62.64
जोधपुर दक्षिण— 80— 58.76
कोटा उत्तर— 70— 65.12
कोटा दक्षिण— 80— 66.43

महापौर का चुनाव 10 को
राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि महापौर पद के लिए 4 नवंबर को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पेश करने की अन्तिम तिथि 5 नवंबर और नाम वापसी की तिथि 7 नवंबर होगी। मतदान 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। ऐसे ही उप महापौर के लिए निर्वाचन की तिथि 11 नवंबर होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.