scriptरिटेलर्स कर रहे ज्यादा सप्लाई बढ़ाने पर फोकस | Retailers focus on increasing supply | Patrika News

रिटेलर्स कर रहे ज्यादा सप्लाई बढ़ाने पर फोकस

locationजयपुरPublished: May 30, 2020 12:03:18 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

मॉल मालिकों के बाद अब रियल एस्टेट कंपनियों पर कार्टेलाइजेशन का आरोप

jaipur

रिटेलर्स कर रहे ज्यादा सप्लाई बढ़ाने पर फोकस

नई दिल्ली. लॉकडाउन में बंद बड़ी रिटेल दुकानों से रिटेलर्स पहले ही परेशान है, ऐसे में मॉल मालिकों को बंद दुकानों का किराया और मेनटेंनेस चार्ज देना भाड़ी पड़ रहा है। रिटेलर्स ने रेंट ऐग्रीमेंट में बदलाव करने की मांग की। मॉल मालिकों के बाद अब रिटेलर्स रियल एस्टेट कंपनियों पर कार्टेलाइजेशन का आरोप लगाया है। दरअसल स्टील और सीमेंट कंपनियों ने रियल एस्टेट कंपनियों पर आरोप लगाया था कि वो ज्यादा मुनाफे के लिए सप्लाई में कार्टेलाइजेशन कर रही हैं। इसी को देखते हुए अप रियल एस्टेट कंपनियों ने बल्क ऑर्डर के लिए रणनीति में बदलाव किया है। उमीद है कि इस कदम से 5 से 7 फीसदी तक लागत में बचत होगी। बड़े डेवलपर्स के अलावा अब छोटी कंपनियों के भी ऐसा करने से लागत पर असर दिख सकेगा।
क्रेडाई ने बदली रणनीति
रॉ मैटेरियल की सप्लाई पर कार्टेलाइजेश का आरोप झेल रही रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियों ने बल्क ऑर्डर के लिए रिटेलर्स से हाथ मिलाया है। रियल एस्टेट डेवलपर्स की बॉडी क्रेडाई का कहना है कि हम केवल बड़े शहरों में नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी इस नई रणनीति का प्रयोग कर रहे हैं। ताकि लागत कम हो सके और इसका मुनाफा रॉ मैटेरियल से जुड़ी कंपनियों को भी मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो