scriptखुदरा व्यापारी उचित दरों पर ही राशन की बिक्री करें: अग्रवाल | Retailers should sell ration only at reasonable rates: Aggarwal | Patrika News

खुदरा व्यापारी उचित दरों पर ही राशन की बिक्री करें: अग्रवाल

locationजयपुरPublished: Mar 29, 2020 10:59:39 pm

Submitted by:

Jagmohan Sharma

दाल मिलों को महंगी बिकवाली पर रोक लगाई जाए

jaipur

खुदरा व्यापारी उचित दरों पर ही राशन की बिक्री करें: अग्रवाल

जयपुर. जयपुर खुदरा विक्रेता संघ ने समस्त खुदरा व्यापारियों से अपील की है कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए उनका समुचित सहयोग अपेक्षित है। अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने खुदरा व्यापारियों को आगाह किया है कि वे ऐसी विपत्ति की घड़ी में किसी प्रकार की कालाबाजारी नहीं करें। उचित दरों पर ही सामान बेचें। उन्होंने कहा कि खुदरा व्यापारी अपनी व अपने परिवार की जान को जोखिम में डालकर अपनी दुकान खोलकर सरकारी आदेशों की पालना कर रहा है। अग्रवाल ने कहा कि यह सेवा भी मेडिकल एवं पुलिस प्रशासन की सेवाओं से कम नहीं है। फिर भी कुछ लोग व्यापारियों की भावनाओं को नहीं समझकर उन पर जमाखोरी एवं कालाबाजारी का आरोप लगा रहे हैं, जो कि अनुचित है। अग्रवाल ने बताया कि कुछ दाल मिलों ने दाल के दाम 15 से 20 रुपए प्रति किलो तक बढ़ा दिए हैं। खुदरा विक्रेता जब बढ़ी हुई दरों पर दाल बेच रहा है तो उसे कालाबाजारी जैसी गालियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के उपाध्यक्ष गिरिराज खंडेलवाल ने राज्य के मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता को हाल ही पत्र लिखकर चेताया था कि लॉकडाउन के चलते कॉलोनियों में किराना स्टोरों पर राशन सामग्री पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। जिन खुदरा दुकानदारों के पास थोड़ा बहुत राशन बचा है, वे उसे काफी महंगे दामों पर विक्रय कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। फोर्टी के इस बयान का खुदरा विक्रेता संघ ने विरोध किया है। तथा कहा कि थोक विक्रेताओं से राशन सामग्री महंगी दरों पर आ रही है, लिहाजा दाल मिलों को महंगी बिकवाली पर रोक लगाई जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो