scriptRetd IAS GS Sandhu, Retd RAS Divakar and Saini got relief from HC | एकल पट्टा प्रकरण में जीएस संधू, निष्काम दिवाकर और ओंकारमल सैनी को मिली हाईकोर्ट से बड़ी राहत | Patrika News

एकल पट्टा प्रकरण में जीएस संधू, निष्काम दिवाकर और ओंकारमल सैनी को मिली हाईकोर्ट से बड़ी राहत

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2023 06:42:13 pm

Submitted by:

Arvind Palawat

प्रदेश के बहुचर्चित एकल पट्टा प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट से पूर्व आईएएस अधिकारी जीएस संधू, पूर्व आरएएस निष्काम दिवाकर और ओंकारमल सैनी को बड़ी राहत मिली है। अदालत ने तीनों के खिलाफ दायर मुकदमें को वापस लेने के लिए अर्जी दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है।

एकल पट्टा प्रकरण में जीएस संधू, निष्काम दिवाकर और ओंकारमल सैनी को मिली हाईकोर्ट से बड़ी राहत
एकल पट्टा प्रकरण में जीएस संधू, निष्काम दिवाकर और ओंकारमल सैनी को मिली हाईकोर्ट से बड़ी राहत
जयपुर। प्रदेश के बहुचर्चित एकल पट्टा प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट से पूर्व आईएएस अधिकारी जीएस संधू, पूर्व आरएएस निष्काम दिवाकर और ओंकारमल सैनी को बड़ी राहत मिली है। अदालत ने तीनों के खिलाफ दायर मुकदमें को वापस लेने के लिए अर्जी दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है। जस्टिस फरजंद अली की एकलपीठ ने राज्य सरकार और तीनों अधिकारियों की रिविजन को मंजूर करते हुए यह आदेश दिया है। बता दें कि इससे पहले जस्टिस फरजंद अली ने 4 जनवरी को बहस सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.