रजनी कुलगाम जिले के हाई स्कूल गोपालपोरो में तैनात थीं। स्कूल के बाहर उनकी हत्या हत्या कर दी गई थी। सुरक्षाबलों ने रजनी की हत्या के 16 दिन बाद हत्यारे को मार गिराया है। इलाके में अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उधर, अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में भी सुरक्षा बलों ने दो आतंकी मार गिराए। ये आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए हैं।
सुरक्षाबलों ने बुधवार को शोपियां जिले के कांजीलुर इलाके में राजस्थान के बैंक मैनेजर विजय की हत्या का बदला लिया था। जवानों ने कश्मीर के शोपियां में 2 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। ये दोनों आतंकी लश्कर-ए -तैयबा से जुड़े थे और इसमें से ही एक ने विजय को कुलगाम में बैंक ड्यूटी के समय गोली मारी थी।
टेरर फंडिंग को लेकर छापे
एनआइए ने टेरर फंडिग को लेकर कश्मीर के बारामुला व हंदवाड़ा में छापे मारे। बारामुला के ओल्ड टाउन में जहूर अहमद मल्ला व ख्वाजाबाग के मेहराजदीन बट के मकानों की तलाशी ली गई। हंदवाड़ा में एक व्यापारी के घर तलाशी ली गई। आयकर विभाग के एक दल ने श्रीनगर में व्यवसायी फिरोज अहमद शेख, खालिद शेख और जहूर शेख के घरों की तलाशी ली।