scriptReversed weather, increased winter due to hailstorm with rain | पलटा मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि से बढ़ी सर्दी | Patrika News

पलटा मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि से बढ़ी सर्दी

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2022 11:34:49 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

शेखावटी अंचल समेत जयपुर में बढऩे लगा सर्दी का असर, ऊनी कपड़े पहनकर निकले शहरवासी

श्रीमाधोपुर में खेत में जमा ओले और बारिश का पानी।
श्रीमाधोपुर में खेत में जमा ओले और बारिश का पानी।
जयपुर. देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान के मौसम में देखने को मिला। इससे तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम ठंडा नजर आया। रात का पारा कई शहरों में 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। बीते दिन सीकर, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जयपुर, श्रीमाधोपुर सहित अन्य जगहों पर बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। शेखावटी अंचल समेत जयपुर में ठंड का असर बढऩे लगा है। वहीं लोग ऊनी कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकले। बुधवार को भी छह से अधिक जिलों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। वहीं कल से मौसम शुष्क रहेगा, इससे तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.