शिक्षक भर्ती के विस्तृत सिलेबस के लिए शिक्षा मंत्री ने कमेटी बनाकर जल्द ही विस्तृत सिलेबस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कमेटी में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी भी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग और आरएसएसबी के अधिकारियों की जल्द बैठक होगी। जिसके बाद जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह पहले विस्तृत सिलेबस जारी होने की संभावना है।