scriptrghs scheame of rajasthan | कॉनफेड की राह पर आरजीएचएस, महीनों से भुगतान का इंतजार | Patrika News

कॉनफेड की राह पर आरजीएचएस, महीनों से भुगतान का इंतजार

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2022 07:13:15 pm

Submitted by:

Vikas Jain

पेंशनर्स और सरकारी कर्मचारियों की दवा आपूर्ति पर संकट

rghs.jpg
विकास जैन

जयपुर। पहले कॉनफेड के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की दवाओं के लिए समय पर बजट उपलब्ध करवाने में नाकाम रही राज्य सरकार अब राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) योजना में भी उसी राह पर चल पड़ी है। योजना के तहत पिछले कुछ माह से निजी दवा विक्रेताओं को भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण अब दवा विक्रेता इस योजना को ही गलफांस मानने लगे हैं। इससे पेंशनर्स और सरकारी कार्मिकों को आसानी से दवा मिलने में भी संकट होने लगा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.