जयपुर

इन पालतुओं की तिजोरियां करोड़ों रुपयों से भरीं

ये जानवर अपने मालिक के पैसों की वजह से ही अमीर नहीं, बल्कि टीवी प्रोग्राम, विज्ञापन आदि इनकी कमाई का जरिया हैं।

जयपुरNov 15, 2018 / 10:43 am

Kiran Kaur

इन पालतुओं की तिजोरियां करोड़ों रुपयों से भरीं

आपने दुनिया के नए से नए अमीर लोगों और उनकी बेतहाशा दौलत के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आप ऐसे जानवरों के बारे में जानते हैं, जो न केवल अपने मालिकों के चहेते हैं, बल्कि करोड़ों रुपयों के मालिक भी हैं। इन अमीर जानवरों में डॉग, कैट और हैन भी शामिल हैं। ये जानवर अपने मालिक के पैसों की वजह से ही अमीर नहीं, बल्कि टीवी प्रोग्राम, विज्ञापन आदि इनकी कमाई का जरिया हैं।
दुनिया का सबसे अमीर पालतू है गुंटर फोर्थ
३६ करोड़ डॉलर से ज्यादा की संपत्ति का मालिक गुंटर फोर्थ दुनिया का सबसे अमीर पालतू जानवर है। यह एक जर्मन शैफर्ड है, जो कि जर्मनी में रहता है। यह आलीशान जिंदगी गुंटर फोर्थ को अपने पिता गुंटर तृतीय से मिली है और उसे यह पैसा अपने मालिक कार्लोट लेबेस्टियन से मिला, जिनकी 1991 में मृत्यु हो गई थी। हालांकि गुंटर तृतीय लगभग 10 करोड़ की संपत्ति का ही मालिक था लेकिन बाद में ट्रस्टीज ने उसकी इस दौलत को निवेश में लगाया और अब गुंटर फोर्थ जल्द ही 40 करोड़ के खजाने का मालिक बनने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार गुंटर फोर्थ के ट्रस्टीज ने कुछ समय पहले 30 लाख डॉलर में मडोना का एक विला भी खरीदा था।
ग्रंपी कैट, जो अपने बल पर बनी धनवान
गुंटर फोर्थ जहां अपने ट्रस्ट और उनके निवेश की वजह से अमीर बन पाया, वहीं ग्रंपी कैट ने अपने बल पर खुद को करोड़पति बनाया है। अमरीका में रहने वाली छह साल की इस बिल्ली का नाम टार्डर सॉसे है। इसकी मालकिन टबाथा बंडेसन ने जब इसकी तस्वीरों को ऑनलाइन शेयर किया तो अपने ग्रंपी यानी क्रोधी हावभाव की वजह से यह बिल्ली इंटरनेट की सनसनी बन गई। अपने खास लुक की वजह से इसने मीडिया का भी ध्यान खूब आकर्षित किया। बाद में इसे ग्रंपी कैट्स क्रिसमस एवर फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला और दर्शकों को यह बिल्ली खूब पसंद आई। वैसे ग्रंपी 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की मालकिन हैं। देश और दुनिया में इस बिल्ली के हजारों दीवाने हैं।
टेलर जैसी मशहूर उनकी बिल्ली भी
टे लर स्विफ्ट को भला कौन नहीं जानता लेकिन टेलर की तरह यही बात उनकी बिल्ली पर भी लागू होती है, जो कि लगभग नौ करोड़ डॉलर की मालकिन हैं। टेलर के पास दो बिल्लियां हैं, ओलिविया बेन्सन और मेरेडिथ ग्रे। लेकिन उनकी बिल्ली ओलिविया बेन्सन ने अपना मुकाम खुद से बनाया है और वे कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह टेलर के साथ उनके कई इंस्टाग्राम वीडियो में भी नजर आती रहती हैं। टेलर ने इस बिल्ली का नाम लॉ एंड ऑर्डर- एसयूवी टेलीविजन सीरिज में मर्सिका हर्गिटे के कैरेक्टर से प्रेरित होकर रखा था। ओलिविया बेन्सन एक स्कोटिश फोल्ड कैट है, जिसे वर्ष 2014 में टेलर अपने घर लेकर आई थीं। टेलर के साथ उनकी इस प्यारी कैट को कई इंस्टाग्राम वीडियो में देखा जा सकता है। इन पालतुओं की तिजोरियां करोड़ों रुपयों से भरीं
आपने दुनिया के नए से नए अमीर लोगों और उनकी बेतहाशा दौलत के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आप ऐसे जानवरों के बारे में जानते हैं, जो न केवल अपने मालिकों के चहेते हैं, बल्कि करोड़ों रुपयों के मालिक भी हैं। इन अमीर जानवरों में डॉग, कैट और हैन भी शामिल हैं। ये जानवर अपने मालिक के पैसों की वजह से ही अमीर नहीं, बल्कि टीवी प्रोग्राम, विज्ञापन आदि इनकी कमाई का जरिया हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.