दिलचस्प कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रनरअप तृप्ति बरडिया सेकंड रनरअप सीमा मीना थर्ड रनरअप वर्षा पिपारिया और फोर्थ रनरअप प्रीति भंडारी रहीं
ब्यूटी कॉन्टेस्ट में 20 कंटेस्टेंट मॉडल्स के बीच कड़ा व रोचक मुकाबला हुआ। दर्शकों ने भी हर प्रतिभागी के रैम्पवॉक के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला बढ़ाया। मिसेज राजस्थान 2023 के डायरेक्टर संजीव बारोट ने बताया ब्यूटी एक्सपर्ट देव सैन के रॉयल, क्लासी और बोल्ड मेकओवर ने टॉप फाइनलिस्ट के सलोने रूप को नया आयाम दिया
तमाम फाइनलिस्ट अपने आकर्षक बेहतरीन रैम्प वॉक, कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड और लुक से जजेज पैनेलिस्ट को शोकेस करती दिखाई दीं। कॉन्टेस्ट में तीन सीक्वेंस रखे गए। इनमें पहला ट्रेडिशनल राउंड, दूसरा वन पीस वेस्टर्न और तीसरा बॉल गाउंस राउंड शामिल रहा। आखिरी गाउन राउंड ही क्रॉउन सेरेमनी का खास आकर्षण रहा
मिसेज राजस्थान ब्यूटी पैजेंट के जूरी पैनेलिस्ट में मानसी राठौड़, तरुशी राय,परिधि शर्मा, लवलीन डागर,मुकेश मिश्रा,अजय सिंह मीना, शामिल रहीं। सभी ने हर कंटेस्टेंट की खूबसूरती, स्टाइल और कॉन्फिडेंस को बारीकी से परखा