Right to Health Bill: डॉक्टरों के विरोध में अब जयपुर पुलिस कमिश्नर की एंट्री, जारी किए सख्त आदेश
जयपुरPublished: Mar 25, 2023 02:28:59 pm
Right to Health Bill: का बढ़ता विरोध: जयपुर में जुट रहे प्रदेशभर के चिकित्सक और स्टॉफ, पुलिस ने शुरू की निजी अस्पतालों की पड़ताल, सरकार कसेगी शिकंजा, जयपुर कमिश्नरेट ने किया आदेश जारी, थानाधिकारियों से मांगी जानकारी
जयपुर। Right to Health Bill का विरोध कर रहें निजी अस्पतालों पर अब पुलिस का शिकंजा कसेगा। जयपुर पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में जयपुर कमिश्नरेट की ओर से आदेश जारी किए गए। जिसमें सभी थानाधिकारियों से उनके इलाकों में निजी अस्पतालों और उनके संचालकों के बारे में जानकारी मांगी गई। जानकारी में अस्पताल का नाम, बेड की संख्या आदि के बारे में पूछा गया है। इसके साथ ही जो हॉस्पिटल चालू है, उनकी भी सूची भेजने को कहा गया है। इससे यह माना जा रहा है कि सरकार अब निजी अस्पतालों पर शिकंजा कसने जा रहीं है।