जयपुरPublished: Mar 25, 2023 08:58:03 pm
जमील खान
राइट टू हेल्थ बिल (Right to Health Bill) को लेकर गतिरोध थम नहीं रहा है। निजी चिकित्सक ही नहीं, रेजिडेंट (Junior Resident) भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। जिससे राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital), जयपुरिया अस्पताल (Jaipuria Hospital), जेके लोन अस्पताल (JK Lone)] कावंटिया (Kawantia) समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है।
जयपुर। राइट टू हेल्थ बिल (Right to Health Bill) को लेकर गतिरोध थम नहीं रहा है। निजी चिकित्सक ही नहीं, रेजिडेंट (Junior Resident) भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। जिससे राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital), जयपुरिया अस्पताल (Jaipuria Hospital), जेके लोन अस्पताल (JK Lone)] कावंटिया (Kawantia) समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है। इससे चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमरा रही है। मरीज बिना इलाज वापसी करने लगे हैं।