scriptRise in prices of wheat and pulses in Rajasthan | Rajasthan Rising Grain Prices: राजस्थान में इस वजह से याद आने लगा है आटे-दाल का भाव | Patrika News

Rajasthan Rising Grain Prices: राजस्थान में इस वजह से याद आने लगा है आटे-दाल का भाव

locationजयपुरPublished: May 25, 2023 01:27:49 pm

Submitted by:

Navneet Sharma

Rajasthan Rising Grain Prices: जयपुर और अजमेर में गेहूं के भाव 2050 से 2150 रुपए प्रति क्विंटल थे। जो अब बढकऱ 2250 से 2350 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं।

Rajasthan Rising Grain Prices
Rajasthan Rising Grain Prices

Rajasthan Rising Grain Prices: जयपुर/अलवर. गेहूं और दाल के भाव में तेजी का असर दिखाई दे रहा है। करीब एक सप्ताह पहले जयपुर और अजमेर में गेहूं के भाव 2050 से 2150 रुपए प्रति क्विंटल थे। जो अब बढकऱ 2250 से 2350 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। ऐसे में 7 दिन में गेहूं के भाव में 50 से 150 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है। इससे भाव में और तेजी की उम्मीद में किसान गेहूं की फसल को रोक रहे हैं। यही हाल उड़द और मूंग दाल का भी हो रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.