जयपुरPublished: Sep 20, 2023 11:56:35 am
Giriraj Prasad Sharma
Rishi Panchami 2023: भाद्रपद पंचमी पर बुधवार को ऋषि पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। गलता तीर्थ, कनक वृंदावन, सीकर रोड सहित कई जगहों पर हेमाद्रि संकल्प, ऋषि अर्चन, तर्पण आदि कार्यक्रम हो रहे है।
जयपुर। Rishi Panchami 2023: भाद्रपद पंचमी पर बुधवार को ऋषि पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। गलता तीर्थ, कनक वृंदावन, सीकर रोड सहित कई जगहों पर हेमाद्रि संकल्प, ऋषि अर्चन, तर्पण आदि कार्यक्रम हो रहे है। वहीं बटुकों का उपनयन संस्कार भी करवाया जा रहा है।
श्री वैदिक संस्कृति प्रचारक संघ की ओर से आमेर रोड पर कनक वृंदावन में सुबह 10 बजे से जलाशय कर्म हो रहे है इसमें गणेश स्मरण, तीर्थवंदन, हेमाद्रिसंकल्प, दशविधस्नान, संध्या, तर्पण, उपस्थान आदि कार्यक्रम हो रहे है। दोपहर 12.15 बजे उपनयन संस्कार करवाया जाएगा। इसमें यज्ञोपवीत धारण करवाई जाएगी। इस मौके पर गायत्री मंत्र दीक्षा दी जाएगी। इसके बाद देवार्चन, सप्तर्षिस्थापनार्चन, आरती व पुष्पांजलि के कार्यक्रम हेांगे।
गलता तीर्थ के यज्ञवेदी कुंड पर देव मनु और पितृ तर्पण आदि का आयोजन हो रहे है। सुबह से दशविध, स्नान देव मनु पितृ तर्पण, नूतन यज्ञोपवीत धारण, सप्तर्षि पूजन, वेदपाठ, हवन इत्यादि कर्म आदि कार्यक्रम हो रहे है। ऋषियों के पूजन के बाद वंशावली, यजुर्वेद मंत्रों का पाठ, आरती आदि के कार्यक्रम होंगे।