Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rising Rajasthan: कॉन्सर्ट में नाराज हुए सोनू निगम, VIDEO किया शेयर; बोले- ‘उठकर जाना हो तो आया मत करो’

जयपुर में शाम को सिंगर सोनू निगम ने रामबाग पैलेस में प्रस्तुति दी। जिसे लेकर सोनू निगम ने वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है।

less than 1 minute read
Google source verification
sonu nigam in rising rajasthan
Play video

राजस्थान में तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम का आगाज हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर पहुंचकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सुबह से शाम तक समिट में कई कार्यक्रम हुए। वहीं, शाम को सिंगर सोनू निगम ने राजधानी के रामबाग पैलेस में प्रस्तुति दी। जिसे लेकर सोनू निगम ने वीडियो शेयर करते हुए प्रस्तुति के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है।

राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में सोनू निगम ने प्रस्तुति देने के बाद वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'अभी-अभी जयपुर में एक कॉन्सर्ट कर कर लौटा हूं। बहुत अच्छे-अच्छे लोग आए थे, वर्ल्डवाइड से लोग आए थे। कोने-कोने, गली-गली लोग राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए लोग आए थे, सीएम साहब सहित कई लोग थे। शो के दौरान मैंने देखा कि सीएम साहब और बाकी कुछ लोग उठकर चले गए'।

'आपको उठकर जाना हो तो आप आया मत करो'- सोनू निगम

उन्होंने आगे कहा कि 'सीएम के जाने के बाद डेलिगेट्स भी चले गए। सभी राजनीतिक हस्तियों से मेरा निवेदन है कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे तो कौन करेगा, बाहर के लोग क्या ही करेंगे। ऐसा मैंने नहीं देखा कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा है और वहां का प्रिसिडेंट बैठा होगा तो वह उठकर चला जाएगा, बोलकर जाएगा या इशारा करके जाएगा। अगर आपको उठकर जाना हो तो आप आया मत करो या शो शुरू होने से पहले चले जाया करो। किसी भी आर्टिस्ट के प्रस्तुति के बीच से उठकर जाना नाकद्रदानी है, यह सरस्वती का अपमान है। सीएम के जाने की बात को लेकर मेरे पास कई लोगों के मैसेज आए'।

यह भी पढ़ें : Rising Rajasthan का दूसरा दिन आज, सिक्किम केराज्यपाल होंगे शामिल; जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम