14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rising Rajasthan Summit: मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दुबई के विदेश व्यापार मंत्री से की मुलाकात, निवेश के लिए दिया आमंत्रण

Rising Rajasthan Summit: उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने यूएई की कई प्रमुख कंपनियों और यूएई-इंडिया बिजनेस काउंसिल के यूएई चैप्टर के सदस्यों के साथ भी बैठक की और राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

जयपुर

Alfiya Khan

Sep 18, 2024

rajyavardhan singh rathore

जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने को लेकर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मंगलवार को अधिकारियों के दल के साथ दुबई पहुंचे। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी से मुलाकात की।

यहां राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत दुबई अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर रोड शो में हिस्सा भी लिया। राठौड़ ने यूएई की कई प्रमुख कंपनियों और यूएई-इंडिया बिजनेस काउंसिल के यूएई चैप्टर के सदस्यों के साथ भी बैठक की और राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के आज कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए आपके शहर में मौसम का हाल

इस अवसर पर मंत्री राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं। यहां प्रतिनिधिमंडल ने लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, पेट्रोकेमिकल्स, वित्तीय सेवाओं, अक्षय ऊर्जा, एआई फिल्म निर्माण क्षेत्र, सोलर और स्टील मैन्यूफैक्चरिंग, स्वास्थ्य सेवा आदि क्षेत्रों से संबंधित कई कंपनियों के अधिकारियों के साथ चर्चा की।

इनमें यूएई-इंडिया बिज़नेस काउंसिल (यूआईबीसी) के यूएई चैप्टर से जुड़े व्यापारिक समूह भी शामिल है। इसके अलावा दुबई केबल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (डुकैब), गल्फ इस्लामिक इन्वेस्टमेंट्स, ट्रांसवर्ल्ड, टेक्टन इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन एलएलसी, एबैकस केमी एलएलसी सहित अन्य कंपनियों के अधिकारियों से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें : मिलिए डॉक्टर से IAS बनी अर्तिका शुक्ला से, जिन्होंने बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, जानें सफलता का राज