बनास उफान पर.. बनास डेम में 2 सेमी रोजाना बढ़ने लगा जलस्तर
जयपुरPublished: Jul 25, 2023 01:54:36 pm
भीलवाड़ा में बनास नदी उफान पर, बीसलपुर डेम में 24 घंटे में दो सेमी बढ़ा जलस्तर, सुबह 8 बजे जलस्तर 313.56 आरएल मीटर पर, राजस्थान में 29 जिलों में मानसून सक्रिय, छह संभाग में आज बारिश के आसार, कुछ स्थानों पर तेज बारिश का दौर संभव


Bisalpur Dam: river water flow increase in dam
जयपुर। राजस्थान के अधिकांश जिलों में मानसून सक्रिय है। हाड़ौती अंचल में पिछले 24 घंटे में मेघ जमकर मेहरबान हुए। आज सुबह हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और भीलवाड़ा जिले में बारिश का दौर सक्रिय रहा। श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ क्षेत्र में घग्घर नदी में पानी का बहाव तेज हो गया जिसके चलते कई इलाकों में कटाव होने पर खेत जलमग्न हो गए हैं। भीलवाड़ा में बनास नदी भी उफान पर है और त्रिवेणी का जलस्तर भी तीन मीटर से उपर जा चुका है। जिसके कारण बीसलपुर डेम में भी पानी की आवक तेज हो गई है।