scriptसेप्टी गार्ड हाेता काे चार बच्चाें से सिर से नहीं उठता मां का साया | road accident | Patrika News
जयपुर

सेप्टी गार्ड हाेता काे चार बच्चाें से सिर से नहीं उठता मां का साया

मुहाना थाना इलाके में बाइक सवार महिला संतुलन बिगडऩे से सिर के बल सड़क पर गिर गई और उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जयपुरMar 14, 2018 / 11:57 am

RAJESH MEENA

road accident
जयपुर। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग सड़क हादसों को रोकने को लेकर नित नए प्रयोग कर रही है। इन सब के बीच दोनों विभाग हेलमेट पहनने को लेकर आमजन में पूरी तरह से जागरूकता नहीं ला पाए है। यहीं वजह है कि सड़क हादसों में मरने वाले बाइक सवार लोगों में अधिकांश बिना हेलमेट पाएं गए है। मुहाना थाना इलाके में बाइक सवार महिला संतुलन बिगडऩे से सिर के बल सड़क पर गिर गई और उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। सड़क हादसों की बात की जाएं तो करीब सत्तर फीसदी बाइक सवार लोगों की मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर में गंभीर चोंट की वजह से होती है। शहर में होने वाले अधिकांश सड़क हादसों की वजह बेलगाम रफ्तार बन रही है। पिछले दिनों कुछ इसी प्रकार से जयसिंहपुरा खोर में भी महिला बाइक से स्पीड़ ब्रेकर पर सिर के बल गिर गई थी जिसकी बाद में मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ रिश्तेदार के यहां शादी में शरीक होकर घर लौट रही थी। पुलिस के अनुसार शिवा कॉलोनी तृतीय मुहाना निवासी पचास वर्षीय नूरबानो अपने पति मोहम्मद सलीम के साथ बाइक पर सवार होकर अजयराजपुरा जा रही थी। मुहाना मोड पर महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल सड़क पर गिर गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसने कल उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा पांच मार्च को हुआ था। महिला भी अपने पति के साथ किसी समाराेह में जा रही थी। शहर यातायात पुलिस सडक हादसाें काे राेकने लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। यह जरूर है कि पिछले कुछ सालाें में सडक हादसाें में हाेने वाली माैताें का ग्राफ गिरा है। शहर में लगातार बढती वाहनाें की संख्या के साथ सडक हादसे भी बढ रहे है।

Home / Jaipur / सेप्टी गार्ड हाेता काे चार बच्चाें से सिर से नहीं उठता मां का साया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो