ससुर और दामाद की एक साथ मौत, एक ही पल में पिता और पति दोनों को खो दिया
जयपुरPublished: Feb 22, 2023 01:52:40 pm
धौलपुर अस्पताल में ससुर की जान चली गई। दामाद को अस्पताल में भी सही इलाज नहीं मिला तो उसे आगरा के बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दामाद की भी जान चली गई।


police demo
जयपुर
धौलपुर में बीती रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में ससुर और दामाद की जान चली गई। सूचना जब घर पहुंची तो बेटी अचेत हो गई। उसे पता चला कि एक ही पल में पिता और पति दोनो चले गए तो कोहराम मच गया। मामला धौलपुर जिले के सैपउु थाना इलाक में स्थित नेशनल हाइवे 123 तसीमों क्षेत्र के नजदीक हुआ है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात लक्ष्मीनारायण बघेल निवासी राजू पुरा थाना बसेड़ी अपने दमाद मुकेश बघेल निवासी बघेला पुरा कुनकुटा के साथ अपने ही एक रिश्तेदार की शादी में जा रहे। ससुर और दामाद एक ही बाइक पर सवार थे।