scriptपर्यटकों की निजी बस खराब ट्रेलर में जा घुसी, पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत | Road accident in Rajasthan 5 death | Patrika News

पर्यटकों की निजी बस खराब ट्रेलर में जा घुसी, पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत

locationजयपुरPublished: May 28, 2022 10:51:53 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

पंद्रह अन्य सवारियां घायल हो गई। जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। उधर धौलपुर में आगरा धौलपुर मार्ग पर बरेठा चौकी के नजदीक हाइवे पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में एक एसयूवी पेड़ में जा घुसी। कार की रफ्तार तेज थी।

karanatka_accident.png

7 killed 26 Injured in a Accident in Hubli Karnataka

जयपुर
पिछले कुछ घंटे में प्रदेश के अलग अलग तीन जिलों से हादसों मंे पांच लोगों की मौत हो गई और पंद्रह से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे उदयपुर, धौलपुर और डूंगरपुर जिले में हुए। हादसों के बाद हाइवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों के कारण जाम के हालात बन गए। पुलिस ने सभी जगहों पर तत्काल पहुंचकर वाहनों को मौके से हटवाया और यातायात सुचारु कराया।
उदयपुर में हुए हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि गोगुंदा-पिंडवाडा हाइवे पर देर रात हादसा हुआ। दरअसल हाइवे पर सड़क किनारे एक खराब ट्रेलर खड़ा हुआ था। चालक और खलासी वहां नहीं थ। इसी दौरान उदयपुर की ओर से आ रही एक मिनी बस ट्रेलर मंे घुस गई। मिनी बस में आंध्रप्रदेश के लोग थे जयपुर राजस्थान घुमने आए थे। इनमें से पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई।
पंद्रह अन्य सवारियां घायल हो गई। जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। उधर धौलपुर में आगरा धौलपुर मार्ग पर बरेठा चौकी के नजदीक हाइवे पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में एक एसयूवी पेड़ में जा घुसी। कार की रफ्तार तेज थी।
कार में सवार तीन में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर घायल हो गया। उधर डूंगरपुर में आज सवेरे दोवड़ा थाना इलाके पुनाली गांव में आज सवेरे करीब पांच बजे पचास वर्षीय प्रहलाद राजपुरोहित को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाने से पहले प्रहलाद की मौत हो गई। वे सवेरे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो