फोटोग्राफर्स की कार खाई में गिरी, एक की मौत, कई गंभीर घायल
जयपुरPublished: Nov 28, 2022 01:57:43 pm
बाडमेर पुलिस ने बताया कि जोधपुर . बाडमेर रोड पर डोली अराबा गांव के नजदीक यह हादसा हुआ। आमने सामने एक ट्रेलर और ट्रक में भिडंत हो गई।
जयपुर
राजस्थान के झालावाड़ शहर में देर रात बड़ा हादसा हुआ। हादसे में एक फोटोग्राफर की मौत हो गईए तीन अन्य के घायल होने की सूचना है। जिसमें से दो लोग बेहद गंभीर हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हांलाकि पुलिस को भी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार झालावाड़ पुलिस ने बताया कि इंदौर शहर से फोटोग्राफर्स का एक दल झालावाड़ आ रहा था। वे लोग किसी शादी में शामिल होने आ रहे थे या अन्य किसी आयोजन का हिस्सा बनने आ रहे थे फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है। लेकिन देर रात उनकी कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार एक फोटोग्राफर रुपसिंह की मौत हो चुकी है।