scriptकॉलोनी की सुरक्षा के लिए रास्ता किया बंद,पत्थर डाल रोकी आवाजाही | Road closed for the safety of the colony, road closed with stones | Patrika News

कॉलोनी की सुरक्षा के लिए रास्ता किया बंद,पत्थर डाल रोकी आवाजाही

locationजयपुरPublished: Mar 29, 2020 10:33:04 am

Submitted by:

vinod sharma

जयपुर.लॉक डाउन के बाद भी सड़कों पर लोगों की (Road closed for the safety of the colony, road closed with stones) आवाजाही थम नहीं रही है।

कॉलोनी की सुरक्षा के लिए रास्ता किया बंद,पत्थर डाल सडक बंद, रोकी आवाजाही

कॉलोनी की सुरक्षा के लिए रास्ता किया बंद,पत्थर डाल सडक बंद, रोकी आवाजाही

जयपुर.लॉक डाउन के बाद भी सड़कों पर लोगों की (Road closed for the safety of the colony, road closed with stones) आवाजाही थम नहीं रही है। जिससे जागरुक लोगों ने अब अपनी कॉलोनी की सुरक्षा का इंतजाम भी अपने स्तर पर करना शुरू किया है। कॉलोनी के लोगों ने सड़कों पर पत्थर डाल रास्ता बंद कर दिया है। इस कारण कुछ हद तक लोगों की आवाजाही थमने लगी है। प्रतापनगर के अनेक स्थानों पर लोगों ने अपनी कॉलोनी की मुख्य सड़क पर पत्थर डाल दिए हैं तथा रस्सी बांध दी है। इससे मोटरसाइकिल नहीं निकल पाती है। इस कारण मोटरसाइकिल सवारों को दूसरे रास्ते से अपने सफर पर पहुंचना पड़ता है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कुछ युवा व अन्य लोग बेवजह घूमते रहते हैं। इस कारण लॉक डाउन के असफल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिना कारण के घूमने वालों पर अंकुश लगाने तथा दूसरी कॉलोनी की लोगों की आवाजाही रोकने के लिए इस प्रकार का कदम उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन की घोषणा की गई। लोगों का घरों में रहना जरूरी है, वे जरूरी कार्य होने पर पुलिस से अनुमति लेकर घरों से निकल सकते। लेकिन जयपुर में लॉक डाउन के बाद भी सड़कों पर लोग घूमते रहते हैं। इस कारण कोरोना से संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है।

शुरुआत में विरोध, अब कॉलोनी के लोग देने लगे साथ
प्रतापगर के बस स्टैण्ड पुलिया के पास लोगों ने गत दिनों सड़क पर पत्थर डाल रास्ता रोका था। इसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया। लेकिन बाद में समझाया गया कि कोरोनों से बचाव के लिए ही रास्ता बंद किया जा रहा है। दूसरी कॉलोनी के लोग बिना काम के नहीं आए। इस कारण पत्थर डाले तथा रस्सी बांधी गई है। उसके बाद सभी लोगों ने इस पर सहमति जताई। अब जैसे अज्ञात जने कॉलोनी में नजर आते हैं तो लोग उनसे पूछताछ भी करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो