scriptRoad Light Jaipur Nagar Nigam Area Hungam Parshad Sheel Dhabhai | रोड लाइट्स पर क्लेश, पांच पार्षदों को लौटानी पड़ी लाइट्स | Patrika News

रोड लाइट्स पर क्लेश, पांच पार्षदों को लौटानी पड़ी लाइट्स

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2022 07:31:05 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में गुरुवार को नई रोड लाइट्स को लेकर क्लेश हो गया। महापौर के कहने पर मालवीय नगर जोन के पांच पार्षदों को पांच—पांच रोड लाइट्स दी गई थी। कांग्रेस पार्षदों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने निगम प्रशासन को विरोध जता दिया।

रोड लाइट्स पर क्लेश, पांच पार्षदों को लौटानी पड़ी लाइट्स
रोड लाइट्स पर क्लेश, पांच पार्षदों को लौटानी पड़ी लाइट्स
जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर में गुरुवार को नई रोड लाइट्स को लेकर क्लेश हो गया। महापौर के कहने पर मालवीय नगर जोन के पांच पार्षदों को पांच—पांच रोड लाइट्स दी गई थी। कांग्रेस पार्षदों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने निगम प्रशासन को विरोध जता दिया। अब सरकार कांग्रेस की है। इसके चलते सभी पार्षदों ने निगम प्रशासन के कहने पर लाइट्स को वापस लौटा दिया।

नगर निगम ग्रेटर में तीन हजार नई रोड लाइट्स आई हैं। महापौर ने सभी पार्षदों को 20-20 नई रोड लाइट्स देने की घोषणा की थी। इस पर मालवीय नगर जोन से चेयरमैन रमेश सैनी, पार्षद महेश सैनी, महेश सैनी बच्चू, नरेश पंडित और हिमांशु जैन को 20-20 नई रोड लाइट्स थमा दी। कांग्रेस पार्षदों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने विरोध जताया। पार्षदों का कहना था कि सरकार कांग्रेस की है, इसलिए पहले कांग्रेस पार्षदों को रोड लाइट्स मिलनी चाहिए। मामला आयुक्त तक पहुंचा तो मालवीय नगर जोन की विद्युत शाखा के कर्मचारियों ने सभी पार्षदों को लाइट्स लौटाने के कहा। इस पर सभी पार्षदों ने देर शाम लाइट्स वापस जोन कार्यालय में जमा करा दी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.