scriptबिना घबराए बनें घायलों के मददगार, पुलिस और अस्पताल आपको नहीं करेंगे परेशान | Road Safety Programme Be A Good Samaritan On Patrika Gate | Patrika News

बिना घबराए बनें घायलों के मददगार, पुलिस और अस्पताल आपको नहीं करेंगे परेशान

locationजयपुरPublished: Aug 28, 2021 03:34:32 pm

Submitted by:

abdul bari

विभिन्न संस्थाओं और आमजन के बीच राजस्थान पत्रिका फिर बना सेतु
एनसीसी कैडेट्स ने पैम्फलेट और बैनर के माध्यम से आमजन को घायलों की मदद करने और यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में लक्ष्य क्रिकेट अकेडमी, राजस्थान बाल आयोग, परिवहन एवं ट्रैफिक पुलिस विभाग का भी सहयोग है। इसके अन्तर्गत कैडेट्स शहर के अलग-अलग पार्कों में जाकर आमजन से घायलों के मददगार बनने की अपील करेंगे।

बिना घबराए बनें घायलों के मददगार, पुलिस और अस्पताल आपको नहीं करेंगे परेशान

बिना घबराए बनें घायलों के मददगार, पुलिस और अस्पताल आपको नहीं करेंगे परेशान

जयपुर. सबसे ज्यादा सड़क हादसे यातायात नियमों की अनदेखी और निर्धारित से अधिक गति से वाहन चलाने से होते हैं। ऐसे में नियमों की पालना बहुत जरूरी है। सड़क पर जब भी घायलों को देखें तो तुरंत अस्पताल पहुंचाएं, ऐसा करने पर पुलिस या अस्पताल की ओर से आपको बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। ये कहना है डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनकड़ का। जिन्होंने शनिवार को सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के अभियान ‘अच्छे मददगार बनें’ को हरी झंडी दिखाकर एनसीसी कैडेट्स को रवाना किया। इस दौरान धनकड़ ने पत्रिका के सामाजिक सरोकार के अभियानों की सराहना भी की।
बिना घबराए बनें घायलों के मददगार, पुलिस और अस्पताल आपको नहीं करेंगे परेशान
कोगटा फाउंडेशन और पीपुल्स ट्रस्ट की ओर से जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर आयोजित इस कार्यक्रम में आयोजक संस्थाओं और आमजन के बीच राजस्थान पत्रिका ने सेतु की भूमिका निभाई। 7 राज इंडेप कंपनी एनसीसी (राजस्थान कॉलेज) के लेफ्टिनेंट तमेघ पंवार और 1 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी (महारानी कॉलेज) की लेफ्टिनेंट दीपिका के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने पैम्फलेट और बैनर के माध्यम से आमजन को घायलों की मदद करने और यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया।
बिना घबराए बनें घायलों के मददगार, पुलिस और अस्पताल आपको नहीं करेंगे परेशान
बिना घबराए घायलों की मदद करें

कोगटा फाउंडेशन की आरुषी और अंकित शर्मा ने कहा कि अब कानून बन चुका है कि यदि आप किसी घायल को अस्पताल पहुंचाते हैं तो अस्पताल स्टाफ और पुलिस आपको बेवजह परेशान नहीं करेंगे न ही रुकने के लिए बाध्य किया जाएगा। ऐसे में बिना घबराए घायलों की मदद करें। यदि आपको परेशान किया जाए तो आप उच्चाधिकारियों और कानून की मदद ले सकते हैं।
बिना घबराए बनें घायलों के मददगार, पुलिस और अस्पताल आपको नहीं करेंगे परेशान
समय पर अस्पताल पहुंचाना बहुत जरूरी

पीपुल्स ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी प्रेरणा सिंह ने कहा कि घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाना बहुत जरूरी है। क्योंकि हादसों में शिकार उन लोगों की बड़ी संख्या में मौत हो जाती है, जो समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते।
बिना घबराए बनें घायलों के मददगार, पुलिस और अस्पताल आपको नहीं करेंगे परेशान
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में लक्ष्य क्रिकेट अकेडमी, राजस्थान बाल आयोग, परिवहन एवं ट्रैफिक पुलिस विभाग का भी सहयोग है। इसके अन्तर्गत कैडेट्स शहर के अलग-अलग पार्कों में जाकर आमजन से घायलों के मददगार बनने की अपील करेंगे। रविवार को नेहरू बाल उद्यान में अभियान चलाया जाएगा।
बिना घबराए बनें घायलों के मददगार, पुलिस और अस्पताल आपको नहीं करेंगे परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो