scriptरोडवेज के चालक-परिचालकों को मिलेगा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण | Roadways operators will get road safety training | Patrika News

रोडवेज के चालक-परिचालकों को मिलेगा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण

locationजयपुरPublished: May 21, 2019 07:31:05 pm

– प्रदेश के 11 हजार 956 चालक-परिचालक को पांच दिन दिया जाएगा प्रशिक्षण- रोडवेज प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय
 

रोडवेज के चालक-परिचालकों को मिलेगा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण

रोडवेज के चालक-परिचालकों को मिलेगा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण

राजस्थान में रोडवेज बसों के सभी चालक-परिचालकों को अब सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यदा-कदा होने वाली दुर्घटनाओं से भी बचने और अन्य को बचाने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने जनहित में बड़ा निर्णय लिया है। निगम की प्रबंध निदेशक शुचि शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।
बैठक के अनुसार, अब सभी चालक-परिचालकों को बारी-बारी से अजमेर स्थित ट्रेनिंग स्कूल में सड़क सुरक्षा के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए कार्यकारी निदेशक यांत्रिक को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। वे सभी आगारों से चालक-परिचालकों को उनके रिकॉर्ड देखते हुए प्राथमिकता से प्रशिक्षण के लिए भेजेंगे।
– मार्च-अप्रेल में भी कुछ को मिला प्रशिक्षण
रोडवेज के 5 हजार 790 चालक और 6 हजार 166 परिचालकों हैं। इनमें से अभी तक मार्च माह में 152 चालक और अप्रेल में 245 चालक व 189 परिचालकों को तीन दिन तक प्रशिक्षण दिया गया था। अब शेष सभी को भी अपडेट किया जाएगा।
– हर संभाग में दुर्घटना रहित मॉडल आगार
प्रबंध निदेशक के अनुसार, निगम अब हर संभाग स्तर पर एक दुर्घटना रहित मॉडल आगार बनाया। इसमें चालक-परिचालक को दुर्घटना रहिह्वत वाहन संचालन के लिए प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही वाहन में साफ-सफाई और यात्रियों के साथ सद्व्यवहार के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं, चालक-परिचालकों को मेडिकल चैकअप के लिए जोन और आगार स्तर पर कैंप लगेंगे। इसमें चालक की आंखों और बीपी की जांच होगी।

‘चालक के साथ परिचालक भी सड़क सुरक्षा में सहयोगी होता है। परिचालक को यात्रियों से व्यवहार, यात्रियों का सहयोग और यात्री सुरक्षा के बारे में ट्रेंड किया जाएगा।Ó- शुचि शर्मा, प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो