गणतंत्र दिवस पर रोडवेज 53 परिचालक, 36 चालकों को करेगा सम्मानित
पिछले साल श्रेष्ठ कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत

जयपुर. रोडवेज प्रबंधन की ओर से पिछले साल जनवरी से दिसम्बर के दौरान सर्वाधिक डीजल औसत, दुर्घटना रहित वाहन संचालन करने वाले चालकों एवं ईमानदारी-निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले परिचालकों को गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि श्रेष्ठ डीजल औसत व दुर्घटना रहित वाहन संचालन करने वाले 36 चालकों एवं ईमानदारी व निष्ठापूर्वक मार्ग पर ड्यूटी करने वाले 53 परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित आगारों के 3 चालक एवं 6 परिचालकों को मुख्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। अन्य चालक-परिचालकों को आगार स्तर पर मुख्य प्रबंधक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
ये किया था निर्णय
रोडवेज प्रबन्धन ने पिछले साल दिसम्बर में निर्णय किया था कि ईमानदारी व निष्ठापूर्वक ड्यूटी करने वाले परिचालकों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही रोडवेज में कार्यरत श्रेष्ठ चालक जिनका डिपो में सर्वाधिक डीजल औसत के साथ ही दुर्घटना रहित वाहन संचालन का ट्रैक रेकॉर्ड रहा हो उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज